College Rules

अनुशासन समिति एवं आचार संहिता

कॉलेज के विद्यार्थियों की अवांछित गतिविधियों की देखरेख करने एवं अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रोक्टोरियल बोर्ड का गठन किया
जाता है जिसके नियम एवं आचार संहिता का पालन करना प्रत्येक छात्र-छात्रा को अनिवार्य होगा। जो छात्र-छात्राएं इन नियमों का उल्लंघन करेंगे,
प्रोक्टोरियल बोर्ड द्वारा उनके अभिभावक को लिखित चेतावनी दी जायेगी। तदोपरांत सम्बन्धित छात्र – छात्रा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर
कॉलेज से निष्कासित किया जा सकता है।

1

 प्रवेश-पंजीकरण के पश्चात् प्राचार्य/मुख्य नियन्ता प्रत्येक छात्र/छात्रा को एक परिचय पत्र निर्गत करेगें, जिसे कॉलेज परिसर में सदैव अपने पास
रखना अनिवार्य है।

2

समय-समय पर छात्र/छात्राओं के परिचय पत्रों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के समय परिचय पत्र न पाये जाने पर उन्हें आर्थिक दण्ड दिया
जा सकता है तथा उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

3

यदि कोई छात्र/छात्रा कालेज परिसर अथवा कक्षा में किसी बाहरी व्यक्ति अथवा अवांछनीय तत्वों को लाते हैं तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक
कार्यवाही की जायेगी।

4

 छात्र/छात्रा द्वारा कालेज परिसर में अस्त्र-शस्त्र लेकर आने पर उसे कालेज से निष्कासित किया जा सकता है।

5

कक्षा में ऐसी कोई अव्यवस्था उत्पन्न करने पर, जिससे अध्ययन एवं अध्यापन में व्यवधान उत्पन्न होता है, तो सम्बन्धित दोषी विद्यार्थी को कालेज से
निष्कासित किया जा सकता है।

6

अपने विषय के अतिरिक्त किसी भी अन्य विषय की कक्षा में किसी भी विद्यार्थी को बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

7

कॉलेज परिसर में धूम्रपान, पान मसाला, गुटखा, खैनी आदि का सेवन पूर्णता वर्जित है।

8

कॉलेज की समस्त परीक्षाओं में शान्ति,शुचिता और सुव्यवस्था को बनाये रखने में सभी छात्र/छात्राएं अपना पूरा सहयोग देंगे।

9

कॉलेज में रैगिंग करना एक दण्डनीय अपराध है ऐसा करने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

10

प्रत्येक छात्र/छात्रा अपने गुरूजनों तथा कॉलेज के समस्त कर्मचारियों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करेंगे।

11

कॉलेज की समस्त परीक्षाओं में विद्यार्थियों को अपने पास मोबाइल तथा अन्य उपकरण रखना पूर्ण प्रतिबन्धित होगा।

12

छात्र/छात्राओं द्वारा घण्टा बजाकर छुट्टी की सूचना देना घोर अनुशासनहीनता मानी जाएगी।

13

कॉलेज की प्रगति और विकास में योगदान करना प्रत्येक छात्र/छात्रा का दायित्व है। इस परिपेक्ष्य में यदि कोई छात्र/छात्रा कॉलेज की सम्पत्ति को
हानि पहुँचाते हैं, सौन्दर्य को नष्ट करते हैं (जैसे फूल तोड़ना, जहाँ तहाँ गन्दगी फैलाना, कॉलेज परिसर की दीवारों पर लिखना, गुटखा खाकर
आना/थूकना आदि), पुस्तकालय तथा वाचनालय में शोर करते हैं, कक्षा में अशान्ति फैलाते हैं, रिक्त वादन में बोर्ड पर चाक इत्यादि से अनावश्यक
रूप से लिखते हैं तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

14

जो छात्र/छात्राऐं किसी भी प्रकार से अनैतिक आचरण के दोषी पाये जायेंगे उन्हें कॉलेज से शुल्क मुक्ति, पुस्तकालय सहायता, छात्रवृत्ति, निर्धन
कॉलेज से सहायता आदि नहीं दी जायेगी। यदि सुविधा मिल रही है तो उसे तत्काल ही समाप्त कर दिया जायेगा एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक
कार्यवाही कर कॉलेज से निष्कासित किया जा सकता है।