Admission Rules

Important Rules To Follow

कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त योग्यता क्रम के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके साथ ही प्रवेश सम्बन्धी कुछ नियम निर्धारित किये गये हैं, जिनके आधार पर प्रवेश समीति अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी के प्रवेश हेतु अपनी संस्तुति देगी।

1

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट (mjpru.ac.in) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

2

आवेदन पत्र अभ्यर्थी द्वारा स्वयं स्पष्ट अक्षरों में भरकर निर्धारित तिथि तक वांछित प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों सहित कार्यालय में जमा करना होगा।

3

प्रवेशार्थी अपना पासपोर्ट आकार का नवीनतम रंगीन फोटो प्रवेश आवेदन पत्र एवं परिचय पत्र पर यथा स्थान चिपकायें।

4

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सम्बन्धित वर्ग में इण्टरमीडिएट में न्यूनतम 40% से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित
जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हता में 5% अंकों की छूट देय होगी।

5

इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद 3 वर्ष से अधिक का अन्तराल अनुमान्य नहीं होगा।

संलग्नकविवरण

स्नातक कक्षाओं के प्रवेशार्थी प्रवेश आवेदन पत्र भरते समय निम्नलिखित प्रपत्र संलग्न करें। साक्षात्कार के समय उनको समस्त मूल अभिलेख साथ लाना अनिवार्य है।

1

हाईस्कूल का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र तथा इण्टरमीडिएट की स्वप्रमाणित अंक तालिका (स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थी) संलग्न करें।

2

पिछड़ी जाति / अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि को संलग्न करें अन्यथा उन्हें सामान्य अभ्यर्थियों की भांति प्रवेश दिया जायेगा।

3

कालेज में प्रथम बार नया प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अन्तिम संस्था से प्राप्त मूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) संलग्न करना अनिवार्य है।

4

स्वतन्त्रता संग्राम / युद्ध में मारे गये / अपंग व भूतपूर्व सैनिक के पाल्य का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

5

शारीरिक विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

6

छात्र एवं अभिभावक को अलग-अलग एंटी रैगिंग से सम्बन्धित घोषणा पत्र देना अनिवार्य है।

7

यदि अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी ने मुरादाबाद जनपद के अतिरिक्त किसी अन्य जनपद से इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो स्थानान्तरण प्रमाण पत्र संबंधित
जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।

8

समस्त नये अभ्यर्थी अन्तिम संस्था से मिले चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति संलग्न करें। यदि अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी ने पूर्व परीक्षा को व्यक्तिगत छात्र के
रूप में उत्तीर्ण किया हो तो वह राजपत्रित अधिकारी/सांसद/विधायक आदि से मिला हुआ नवीनतम मूल चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से अधिक पुराना
न हो) संलग्न करें।

9

यदि अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी को किसी खेलकूद में प्रदेश स्तरीय सहभागिता, एन.सी.सी. में ‘बी’ सर्टीफिकेट अथवा पाठ्येत्तर कार्यकलाप में प्रवीणता
मिली हो तो उसकी भी प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करें।

प्रवेश शुल्क

1

कालेज में प्रवेश स्वीकृत हो जाने पर प्रवेशार्थी को शुल्क कालेज के फीस काउण्टर पर निर्धारित तिथि एवं समय के अर्न्तगत जमा करना होगा, अन्यथा
प्रवेश निरस्त समझा जायेगा।

2

प्रवेश पाने के बाद किसी भी छात्र/छात्रा का शुल्क ना तो वापस होगा और ना ही किसी अन्य के नाम पर स्थानान्तरित किया जायेगा।

विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म

प्रत्येक प्रवेश प्राप्त छात्र/छात्रा को निर्धारित तिथि तक विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरना अनिवार्य होगा। परीक्षा फार्म कक्षा वार
अलग-अलग काउण्टर पर जाँच के उपरान्त ही जमा किये जायेंगे। यदि कोई परीक्षा फार्म अनाधिकृत व्यक्ति से भरवाया जाता है, तो उसमें हुई त्रुटि के
लिए स्वयं छात्र/छात्रा ही उत्तरदायी होंगे।