Facilities

पुस्तकालय

1. छात्र/छात्राओं को पुस्तकालय से एक बार में एक पुस्तक 10 दिन के लिए निर्गत की जायेगी। निर्धारित तिथि तक पुस्तक न लौटाने पर छात्र/छात्राओं
को रू0 5/- प्रतिदिन की दर से विलम्ब शुल्क देना होगा।
2. पुस्तकों की किसी प्रकार की क्षति होने, पृष्ठ गायब करने या खो जाने पर उसकी पूर्ति का दायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा पर होगा।
3. यदि किसी छात्र/छात्रा से पुस्तक खो जाती है तो उसका सम्पूर्ण मूल्य सम्बन्धित छात्र/छात्रा को जमा करना पड़ेगा।
4. सभी छात्र/छात्राओं को परीक्षा से पूर्व पुस्तकों को जमा करना अनिवार्य है।
5. पुस्तकें न जमा करने पर पुस्तकों का पूरा मूल्य जमा करने के पश्चात् ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
6. पुस्तकालय से संलग्न एक वाचनालय है, जिसमें छात्र/छात्राओं के लिए विविध विषयक पत्रिकाओं, विविध मासिक, पाक्षिक, साप्ताहिक एवं दैनिक
पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ने की व्यवस्था है। छात्र/छात्रायें अपने रिक्त वादन में पत्र-पत्रिकाओं को वाचनालय में बैठकर ही पढ़ सकते हैं
पत्र-पत्रिकाओं को कक्षा या परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं है। सन्दर्भ ग्रन्थों की तरह पत्र-पत्रिकाओं का निर्गमन किसी छात्र-छात्रा के नाम
नहीं किया जायेगा।

छात्रवृत्ति

अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक विद्यार्थियों और गरीबी रेखा के नीचे सामान्य जाति के छात्र/छात्राओं के लिए शासन द्वारा
छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का प्रावधान है। प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को निश्चित समय पर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति फार्म ऑनलाइन
(www.scholarship.up.nic.in साइट पर) भरकर हार्डकापी की दो प्रतियां संबन्धित लिपिक को शासन द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि तक निश्चित रूप
से निम्नलिखित अभिलेखों के साथ जमा करना होगा।
1. जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रदत्त।
2. आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रदत्त।
3. कॉलिज परिचय पत्र की छाया प्रति
4. परीक्षा उत्तीर्ण वर्षों की अंकतालिकाओं की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
5. किसी स्थानीय बैंक में खोले गये खाते की पासबुक के आवरण की सत्यापित प्रति (MICR,IFSC कोड सहित)
6. सामान्य निवास प्रमाण पत्र।
7. जाति, आय, स्थायी प्रमाणपत्रों के वेरीफिकेशन की स्लिप भी छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति फार्म पर लगाना अनिवार्य होगा।
अन्तिम तिथि के पश्चात एवं अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
निर्धारित आय सीमा के अर्न्तगत आने वाले सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समस्त छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की
धनराशि का वितरण शासन द्वारा उनके बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित कर दिया जाता है। जिनके पिता/संरक्षक की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक है
उनके प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। अतः ऐसे छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन न करें। एक छात्र/छात्रा को छात्रवृत्ति अथवा अन्य
आर्थिक सहायता में से एक ही प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। यदि कोई छात्र-छात्रा निर्धारित नियमों के विपरीत दो सुविधाओं को प्राप्त किये हुए
पाया जायेगा तो उसकी एक सुविधा निरस्त कर दी जायेगी।

 

 

बस व्यवस्था

कॉलेज में विद्यार्थियों के आवागमन की सुविधा सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु बस की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध करायी जायेगी।
इस सम्बंध में विस्तृत विवरण कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।

महाविद्यालय पत्रिका

छात्र/छात्राओं की व्यक्तिगत प्रतिभा को निखारने एवं संवारने हेतु कॉलिज में वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें छात्र/छात्रायें गीत, लेख,
संस्मरण एवं संक्षिप्त रोचक लेखों को प्रकाशन हेतु दे सकते हैं।

क्रीड़ा

कॉलेज मे समस्त छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु क्रीड़ा सम्बन्धी कार्यक्रम कुशल एवं प्रशिक्षित शिक्षक के नेतृत्व में आयोजित एवं संचालित होते
हैं। कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न इन्डोर एवं आउटडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध है। कॉलेज में प्रत्येक वर्ष वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता
आयोजित की जाती हैं। विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को पर्याप्त सुविधायें एवं प्रोत्साहन दिया जाता हैं। इच्छुक छात्र/छात्रायें
क्रीड़ा सम्बन्धी विशेष जानकारी हेतु क्रीड़ा प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है।

परिचय पत्र

कॉलेज परिचय पत्र प्राचार्य/मुख्य नियन्ता द्वारा प्रमाणित होगें तथा इसे छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन कॉलेज लाना अनिवार्य होगा। प्रमाणित परिचय पत्र न होने
पर पुस्तकालय व अन्य सुविधाओं से वंचित कर दिया जायेगा। परिचय पत्र खो जाने पर शपथ-पत्र के साथ निर्धारित शुल्क रू0 50.00 जमा कर द्वितीय
प्रति बनवाया जाना अनिवार्य होगा। इसके उपरान्त रू0 100/- जमा करने पर ही तृतीय प्रति निर्गत की जायेगी।

समारोह आयोजन

प्रत्येक छात्र/छात्रा को कॉलेज में होने वाले राष्ट्रीय पर्वो व उत्सवों जैसे 15 अगस्त, 5 सितम्बर, 2 अक्टूबर, 26 जनवरी तथा वार्षिक उत्सवों में शत प्रतिशत
प्रतिभागिता अनिवार्य है। अनुपस्थित होने की दशा में सम्बन्धित छात्र/छात्रा का प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।

उपस्थिति

एम0 जे0 पी0 रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के नियमानुसार प्रत्येक छात्र/छात्रा को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 75% उपस्थिति न होने की स्थिति में परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।

विश्वविद्यालय परीक्षा

कॉलेज के समस्त प्रवेशित छात्र/छात्राओं को एम.जे.पी. रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली, द्वारा संचालित परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। जो
छात्र-छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे, उन्हें पुनः कॉलेज में प्रवेश देना सम्भव नहीं होगा, क्योंकि उन्हें भी अनुत्तीर्ण माना जाएगा।
नोट
1. इस कॉलेज में नकलविहीन परीक्षा होती है तथा प्रत्येक छात्र/छात्रा का नैतिक दायित्व हैं की वह परीक्षा की शुचिता बनाये रखें।
2. परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करना अथवा उसमें सहयोग करना दण्डनीय अपराध होगा।
3. परिक्षाकाल में परिक्षार्थियों की निगरानी के लिए कॉलेज में सभी परीक्षा कक्षों में CCTV कैमरे एवं audio लगाए गये हैं।
सूचना पटल (नोटिस बोर्ड)
छात्र/छात्राओं को प्रवेश सम्बन्धी नवीनतम सूचना तथा कॉलेज सम्बन्धी सभी सूचनाओं के लिए सूचना पटल देखते रहने हेतु निर्देश दिया जाता है।
यदि छात्र/छात्राओं द्वारा सूचना पटल को देखने में असफल रहना उनकी हानि का कारण बनता हैं तो उसके लिए कॉलेज उत्तरदायी नहीं होगा।

पेयजल व्यवस्था

कॉलेज में प्रत्येक तल पर स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की उत्तम व्यवस्था है।

शौचालय व्यवस्था

कॉलेज में प्रत्येक तल पर छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग आधुनिक शौचालयों की व्यवस्था है।
यह कॉलेज आपके पाल्य की प्रतिक्षा में उसके उज्जवल भविष्य के नवद्वार पर प्रतिक्षारत है। आज के वर्तमान परिवेश में अपना कर्तव्य निर्वहन
करने में सफल हो , छात्र/छात्राओं का भविष्य उज्जवल, सशक्त समाज व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य है।

सी.सी.टी.वी.

कॉलेज के सभी प्रमुख स्थानों जैसे मुख्य द्वार, गैलरी, जीने, प्लेग्राउन्ड, गार्डन एवं सभी कक्षाओं में CCTV कैमरे लगाये गये है। जिनके द्वारा छात्र/छात्राओ
द्वारा किये गये सभी क्रियाकलापों की निगरानी रखी जाती है।

विद्युत व्यवस्था

कॉलेज में निरन्तर विद्युत आपूर्ति हेतु पावर लाइन के साथ-साथ जेनेरेटर की भी उत्तम व्यवस्था हैं।

एयर कूलिंग व्यवस्था

कॉलेज में पर्याप्त संख्या में पंखे लगाये गये हैं। विशेष रूप से प्रयोगशाला, सभागार एवं परीक्षा कक्षों में यह सुविधा अनवरत उपलब्ध करायी जाती है।

साईकिल/बाईक स्टैण्ड

छात्र/छात्राओं की सुविधा एवं साईकिल/स्कूटर/बाईक की सुरक्षा के लिए कॉलेज में निःशुल्क साईकिल/बाईक स्टैण्ड की व्यवस्था है। यदि कोई विद्यार्थी
कार अथवा अन्य कोई बड़ा वाहन लेकर आता है तो उसे कॉलेज के बाहर खड़ा करना होगा।

भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला

कॉलेज में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था है।

रसायन विज्ञान प्रयोगशाला

कॉलेज में रसायन विज्ञान प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था है।

भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला

कॉलेज में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था है।

आवश्यक अलोक

1. प्रवेश के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लेकर छात्र/छात्रा का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
2. निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रवेश हेतु उपस्थित न होने वाले छात्र/छात्राओं का कोई क्लेम मान्य नहीं होगा।
3. प्रवेश हेतु चुने गये छात्र/छात्राओं की सूची कॉलेज सूचना पट पर लगायी जायेगी जिन्हें निर्धारित तिथि तक कार्यालय में शुल्क जमा करना अनिवार्य
होगा अन्यथा प्रवेश आदेश निरस्त समझा जायेगा।
4. किसी भी परिस्थिति में प्रवेश के समय जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।
5. समस्त छात्र/छात्राओं को अस्थायी प्रवेश दिया जायेगा।
6. किसी भी छात्र/छात्रा का प्रवेश तब तक पूर्ण नहीं माना जायेगा, जब तक वह पूर्व विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र मूल रूप
से प्रस्तुत न कर दे।
7. प्राचार्य को किसी भी छात्र/छात्रा को बिना कारण बताये प्रवेश न देने का अधिकार सुरक्षित है।
8. किसी भी कक्षा में प्रवेश हेतु 3 वर्ष से अधिक का अन्तराल मान्य नहीं होगा।

प्रवेश फॉर्म भरते समय ध्यान देने योग्य बातें

1. प्रवेशार्थी आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्टियों को स्पष्ट रूप से स्वयं भरें। जिन प्रविष्टियों से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है, अथवा उनकी सूचना देना
उनके लिए आवश्यक नहीं है, उन कॉलमों में क्रॉस का निशान लगा दें।
2. प्रवेश आवेदन पत्र में अपना वही नाम अंकित करें, जो हाईस्कूल प्रमाण पत्र में अंकित है।
3. शैक्षिक योग्यता विवरण की समस्त प्रविष्टियाँ स्पष्ट और सही रूप से भरी न होने की स्थिति में प्रवेश हेतु विचार संभव नहीं होगा।
4. बी.ए, बी.काम. एवं बी.एस-सी. प्रथम वर्ष में न्यूनतम अर्हता इण्टरमीडिएट परीक्षा में 40% अंक निर्धारित है। 40% अंकों से कम प्राप्तांको वाले
छात्र/छात्राओं का प्रवेश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को न्यूनतम अर्हता में 5% की छूट दी
जाएगी।
5. बी.ए., बी.काम. एवं बी.एस-सी प्रथम वर्ष में सीटें निर्धारित हैं।
6. विश्वविधालय द्वारा निर्धारित तिथि के उपरान्त कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
7. किसी परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग में पकड़े गये छात्र/छात्रा को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
8. ऐसे अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी जिनके विरूद्ध पुलिस द्वारा आपराधिक मामले थाने में दर्ज है अथवा न्यायालय में विचाराधीन है, प्रवेश के पात्र नहीं होंगे।
9. ऐसे अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी जिनका इससे पूर्व इस कॉलेज में प्रवेश अस्वीकृत किया गया हो, को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
10. यदि कोई अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी बोर्ड अथवा विश्वविधालय की कोई अन्य परीक्षा इसी सत्र में दे रहा/दे रही हो तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
11. ऐसे अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसकी नियन्ता मण्डल की राय में गतिविधियाँ अवांछनीय रही हो।
12. ऐसे अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी जिनके विरूद्ध कॉलेज प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है, प्रवेश के पात्र नहीं होंगें।
13. संस्थागत छात्र/छात्रा जिन्होने पूरे वर्ष अध्ययन किया हो, परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया गया हो और वे परीक्षा में किसी कारण से न बैठे हो, उनको
संस्थागत छात्र/छात्रा के रूप मे पुनः प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
14. प्रवेश के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सिफारिश छात्र/छात्रा की अयोग्यता मानी जाएगी।

जीव विज्ञान प्रयोगशाला

कॉलेज में जीव विज्ञान प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था है।

गृह विज्ञान प्रयोगशाला

कॉलेज में गृह विज्ञान प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था है।